मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा कर दी है;

Update: 2023-12-13 08:35 GMT

भोपाल/रायपुर। भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव विधायक दल के नेता चुने गए हैं, जबकि आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुना है। दोनों ही राज्यों में शपथग्रहण समारोह आज बुधवार (13 दिसंबर) को होगा।

बुधवार को मोहन यादव और विष्‍णु देव साय मुख्‍यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर दोनों ही राज्यों में बीजेपी द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पीएम के स्वागत और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को शुभकामना देने के बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं।

मध्‍य प्रदेश के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के नेता विष्‍णु देव साय बुधवार को दोपहर बाद 2 बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी एडवायजरी जारी की गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री भी बुधवार 13 दिसंबर को शपथ लेंगे। भव्य शपथ ग्रहण समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। कई राज्यों के सीएम और कई वीआईपी मेहमान भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News