दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 94 नए मामले, 6 मरीजों की गई जान
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये हैं और इस वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की जान चली गई;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये हैं और इस वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की जान चली गई। राजधानी में दैनिक संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 94 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,38,188 तक पहुंच गई है और मृतकों के आंकड़े 24,977 हो गए हैं जबकि 240 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,07,832 हो गयी है। संक्रमण की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1379 रह गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रह गई है।
इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,961 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 79,935 नमूनों का परीक्षण किया गया और 2,03,158 लोगों के कोरोना वायरस के टीके लगाए गए हैं जिनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,65,789 रही और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 33,369 है।
इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घट कर 1599 रह गयी है।