प्रयागराज में नए 125 काेरोना संक्रमित, संख्या हुई 1852

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को 125 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में इनकी की संख्या बढ़कर 1852 हो गयी है;

Update: 2020-07-29 01:05 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को 125 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में इनकी की संख्या बढ़कर 1852 हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 125 नये मामले आये हैं। जिले में 1852 मरीजों में अभी तक 979 स्वास्थ हो चुके है जबकि एक और मरीज की मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 50 हो गयी।

डा वाजपेयी ने बताया कि जिले में 823 संक्रमित मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड़ अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 1963 सम्भावित लोगों के सैम्पल लिए गये हैं जबकि 2198 में से 2073 लोगों की रिपोर्ट में निगेटिव है।

Full View

 

Tags:    

Similar News