कभी मुख्यमंत्री पद की ख्वाहिश नहीं रही : रजनीकांत
फिल्मों से राजनीति में आए दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री पद की ख्वाहिश नहीं रखी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-12 12:32 GMT
चेन्नई | फिल्मों से राजनीति में आए दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री पद की ख्वाहिश नहीं रखी। उन्होंने कहा, "वर्ष 1996 में जब मैं 45 साल का था, मैने मुख्यमंत्री पद के लिए इनकार कर दिया था।"
पार्टी नेतृत्व और सरकार के प्रमुखों के अलग होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए रजनीकांत ने कहा, "पार्टी नेतृत्व, और सरकार के प्रमुख अलग-अलग होने चाहिए।"