नीदरलैंड : विमान दुर्घटना में 2 की मौत

 नीदरलैंड के रोट्टरडम द हेग हवाईअड्डे से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-05-22 22:09 GMT

द हेग। नीदरलैंड के रोट्टरडम द हेग हवाईअड्डे से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। डच न्यूज के अनुसार, विमान पर केवल दो लोग ही सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सेस्सेना रिम्स एफ172एन स्काइह्वाक विमान कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और बेरगामबैच्ट के पास जमीन से गिरने से पहले यह एक पेड़ से टकरा गया। 

डच सेफ्टी बोर्ड के जांचकर्ता घटना की जांच कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News