चुनावों के मद्देनजर नेपाली संसद को भंग किया
नेपाल में आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर नेपाली संसद को भंग कर दिया गया है।;
काठमांडू। नेपाल में आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर नेपाली संसद को भंग कर दिया गया है। समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स ने आज प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि संसद को शनिवार और रविवार मध्यरात्रि भंग किया गया ।
संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्रतिनिधि सदन के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने से एक दिन पहले ही संसद का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। विभिन्न राजनीतिक दल आज चुनाव आयोग को अपने समानुपातिक प्रतिनिधि उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंपेंगें।
संसद के कल अंतिम दिन संसद में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया और निवर्तमान सांसदों के लिए संसद सचिवालय ने एक भोज का आयोजन भी किया। वर्ष 2013 के चुनावों के बाद नेपाल में संविधान सभा का गठन किया गया था और 20 सितंबर 2015 को संविधान लागू होने के बाद संविधान सभा संसद में परिवर्तित हो गई थी।