नेपाल : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पर्यटन मंत्री सहित 7 की मौत
नेपाल के तापलेजंग जिले में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री रविंद्र अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-27 18:28 GMT
काठमांडू। नेपाल के तापलेजंग जिले में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री रविंद्र अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई है।
काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव युवराज दहाल, प्रमुख विमानन और हॉस्पिटैलिटी उद्यमी अंग शीरिंग शेरपा, नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के उप महानिदेशक बिरेंद्र श्रेष्ठ और सीएएएन के इंजीनियर ध्रुव दास भोचीबाया की इस हादसे में मौत हो गई।
सीएएएन के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी ने पोस्ट के समाचार की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।