नेपाल के प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को 68वें लोकतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी,उप राष्ट्रपति नंद बहादूर पुन तथा प्रधानमंत्री के पी ओली ने आज 68वें लोकतंत्र दिवस के मौके नेपालवासियों को शुभकामनाएं दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 17:11 GMT
काठमांडु। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी,उप राष्ट्रपति नंद बहादूर पुन तथा प्रधानमंत्री के पी ओली ने आज 68वें लोकतंत्र दिवस के मौके नेपालवासियों को शुभकामनाएं दी।
काठमांडु पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि विभिन्न चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद देश में आर्थिक समृद्धि तथा बेहतरीन शासन बनी रहेगी।
उप राष्ट्रपति पुन ने अपने संदेश में कहा कि देश अब समृद्धि के नये दौर में प्रवेश कर चुका है।
प्रधानमंत्री ओली ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आजीविका में सुधार लाएगी ।