नेपाल में रामायण सर्किट की शुरूआत, पीएम ने कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय नेपाल दौरे के दौरान उन्होंने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि मुझे जनकपुर में माता जानकी को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-11 14:35 GMT
नेपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय नेपाल दौरे के दौरान उन्होंने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि मुझे जनकपुर में माता जानकी को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला।
मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की। मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का शुक्रिया करना चाहता हूं।
उसके बाद उन्होंने जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। और कहा कि रामायण सर्किट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह भारत- नेपाल के लिए अहम हैं।