नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर खत्म किया सैफ चैंपियनशिप अभियान
नेपाल ने सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान को एक गोल से हराकर अपना अभियान समाप्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-28 02:32 GMT
बेंगलुरु। नेपाल ने सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान को एक गोल से हराकर अपना अभियान समाप्त किया। दोनों टीमें हालांकि सेमीफाइनल की दौड से बाहर हो चुकी है।
श्री कांतीरवा स्टेडियम पर दोनों टीमों ने ज्यादातर समय एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी आशीष चौधरी ने 80वें मिनट में गोल कर नेपाल को निर्णायक बढ़त दिला दी।
दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं। इस जीत के बाद नेपाल ने ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहकर अपना अभियान खत्म किया, जबकि पाकिस्तान अपने तीनों ग्रुप चरण मुकाबले हारने के बाद तालिका में सबसे नीचे रही।
ग्रुप ए की शीर्ष टीम का फैसला शाम 7:30 बजे भारत और कुवैत के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।