नेहरू भी प्रधानमंत्री रहते अंतिम वर्षों में बीमार थे : भाजपा

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी अपने पद पर रहते हुए अंतिम वर्षो में बीमार थे;

Update: 2018-11-21 22:29 GMT

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी अपने पद पर रहते हुए अंतिम वर्षो में बीमार थे। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अपने कार्यकाल के अंतिम तीन वर्षो में बीमार रहे थे। वह लकवे से जूझ रहे थे और प्रधानमंत्री के रूप में कार्य नहीं कर रहे थे। ऐसे वक्त में अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ सहित हमारे नेताओं ने उनके आवास तक कोई मार्च नहीं निकाला और न ही इस्तीफे की मांग की, जैसा कि गोवा में हो रहा है।"

कांग्रेस ने मंगलवार को 48 घंटों के भीतर पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए उनके निजी आवास तक मार्च निकाला था। 

जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार पिछली कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में कृषि मंत्री थे तो भाजपा ने उनका इस्तीफा नहीं मांगा था, जबकि वह कैंसर के इलाज के लिए विदेश गए हुए थे।

तेंदुलकर ने कहा, "शरद पवार कैंसर से जूझ रहे थे और उनका विदेश में इलाज चल रहा था। लेकिन भाजपा ने इसे मुद्दा नहीं बनाया और न ही कांग्रेस ने उन्हें कैबिनेट पद से हटाया।"

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देने की मांग की।

एमजीपी भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार का हिस्सा है।

Full View

Tags:    

Similar News