नेहा कक्कड़ देश की पॉप स्टार हैं : यासेर देसाई
पाश्र्वगायक यासेर देसाई का मानना है कि नेहा कक्कड़ इस देश की पॉप स्टार हैं।;
मुंबई | पाश्र्वगायक यासेर देसाई का मानना है कि नेहा कक्कड़ इस देश की पॉप स्टार हैं। यासेर और नेहा ने 'दिल को करार आया' नामक एक आगामी गीत के लिए साथ में काम किया है जिसे राणा ने लिखा है और रजत नागपाल ने कम्पोज किया है।
यासेर कहते हैं, "मुझे लगता है कि नेहा अपने राह आने वाली हर सफलता की हकदार हैं। जहां से वह आई हैं और जिस मुकाम को हासिल किया है वह शानदार है। वह इस देश की पॉप स्टार हैं और वह इस जगह पर बने रहने के लायक भी हैं जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत और निष्ठा से हासिल किया है।"
नेहा के साथ काम करने की बात पर वह कहते हैं, "यह दूसरी बार है जब मैंने नेहा के साथ गाया है। 'फुकरे रिटर्नस' में 'ओ मेरी मेहबूबा' गाने को हम पहली बार साथ में गाए थे, लेकिन यह नेहा के साथ मेरी पहली जुगलबंदी है तो इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है। यह एक खूबसूरत रोमांटिक गीत है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा पर फिल्माया गया है।"
'दिल को करार आया' को 31 जुलाई यूट्यूब पर रिलीज किया जा रहा है।