नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म 'जूली-2' का टीजर रिलीज

 साल 2004 में नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म 'जूली' ने बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब इसकी सीक्वल फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है;

Update: 2017-08-30 17:51 GMT

मुंबई।  साल 2004 में नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म 'जूली' ने बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब इसकी सीक्वल फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।  इस फिल्म से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी राय बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं। 

उन्होंने ट्विटर के जरिए टीजर का वीडियो साझा किया और लिखा, "यह रहा 'जूली-2' का टीजर। आनंद लें।"  फिल्म 'जूली' में नेहा धूपिया ने यौनकर्मी का किरदार निभाया था और अब रॉय अभिनीत फिल्म में उनके किरदार को जानने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।  फिल्म की टैगलाइन है, "बोल्ड, खूबसूरत और सौभाग्यशाली।" 
 

Tags:    

Similar News