नेहा धूपिया ने कहा,अपने मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होती

वजन को लेकर ट्रोल का शिकार बनीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह अपने मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होतीं;

Update: 2019-02-03 11:59 GMT

मुंबई। वजन को लेकर ट्रोल का शिकार बनीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह अपने मोटापे को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं होतीं, बल्कि चाहती हैं कि इस तरह के ट्रोल सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए बंद होने चाहिए। हाल ही में मां बनीं नेहा ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी नवजात बच्ची मेहर फिट और ऊर्जावान हों, जिसके जन्म पिछले साल 18 नवंबर को हुआ था।

 

पूर्व ब्यूटी क्वीन और रियलिटी टीवी जज ने शनिवार को एक मैगजीन कवर की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, 'नेहा धूपिया शॉकिंग वेट गेन पोस्ट प्रेग्नेंसी'।

Thank you , next! pic.twitter.com/c3T9bJWN46

— Neha Dhupia (@NehaDhupia) February 2, 2019


 

इसे लेकर उन्होंने कहा, "मैं किसी को स्पष्टीकरण देना नहीं चाहती, क्योंकि इस तरह का मोटापा मुझे परेशान नहीं करता।"

उन्होंने कहा, "लेकिन मैं इसे एक बड़ी समस्या के रूप में संबोधित करना चाहती हूं, क्योंकि मोटापे को लेकर मजाक बनाना केवल सभी हस्तियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए बंद करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "मां बनने की वजह से मैं फिट, स्वस्थ और ऊजार्वान रहना चाहती हूं।"
 

 

Tags:    

Similar News