रणबीर के जन्मदिन पर नीतू ने पुरानी यादें ताजा की

अभिनेता रणबीर कपूर आज 37 साल के हो गए और ऐसे में इस खास मौके पर रणबीर की मां और दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख पुरानी यादें ताजा की हैं।;

Update: 2019-09-28 17:22 GMT

मुंबई । अभिनेता रणबीर कपूर आज 37 साल के हो गए और ऐसे में इस खास मौके पर रणबीर की मां और दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख पुरानी यादें ताजा की हैं। बचपन में रणबीर किस तरह से अपना जन्मदिन मनाते थे, इसे याद करते हुए नीतू ने लिखा, "यह दिन कई पुरानी बातों की याद दिलाता है। उस वक्त जब कोई इवेंट मैनेजर्स नहीं हुआ करते थे, जब हम जन्मदिन से एक हफ्ते पहले शॉपिंग पर जाते थे, जब हम खोई बैग बैक तोहफों, डांस कॉम्पीटिशन, फैंसी ड्रेस प्राइज के लिए पागल हो जाया करते थे और बर्थडे गिफ्ट्स की तो बात ही कुछ और होती थी।"

इस पोस्ट के साथ नीतू ने छोटे रणबीर की कई तस्वीरें भी शेयर की जिनमें वह अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं।

#HappyBirthdayRanbirKapoor#HBDRanbirKapoor

Birthday wishes to #RanbirKapoor

With all Kapoors, #RajKapoor #KrishnaRajKapoor #ShammiKapoor #ShashiKapoor #RandhirKapoor #RishiKapoor #RajeevKapoor #NeetuSingh #RiddhimaKapoor@chintskap pic.twitter.com/xjnXVfE2kl

— Movies N Memories (@BombayBasanti) September 28, 2019

मां की ही तरह रणबीर के पिता ने भी उनके लिए कुछ खास लिखा।

ऋषि ने ट्वीट किया, "मेरे लिए 28 सितंबर का महत्व। भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन (ऋषि की बहन) और रणबीर कपूर का जन्मदिन। 28/09/1973 को दुनियाभर में 'बॉबी' रिलीज हुई थी। ईश्वर, इस दिन के लिए आपका धन्यवाद।"

Wish you a very Happy Birthday-our best wishes from the family to you dearest @mangeshkarlata ji. Utmost respect,love and regards! pic.twitter.com/XQdTaAuhS1

— Rishi Kapoor (@chintskap) September 28, 2019

 

Full View

 


 

Tags:    

Similar News