जी एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में साथ प्रस्तुति देंगे रफ्तार,नीति मोहन

 बॉलीवुड गायिका नीति मोहन और रैपर रफ्तार शनिवार को बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में साथ में प्रस्तुति देंगे;

Update: 2017-07-29 12:34 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड गायिका नीति मोहन और रैपर रफ्तार शनिवार को बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में साथ में प्रस्तुति देंगे। नीति मोहन ने अपनी प्रस्तुति के बारे में एक बयान में कहा, "पहली बार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं रफ्तार के साथ एक खास एक्ट कर रही हूं।"

उन्होंने बताया कि दोनों 2017 के हिट गानों और अपने गीतों को गाएंगे और उसमें अपनी आवाज के जादू से ट्विस्ट लाएंगे। 

जहां रफ्तार 'तो ढिशूम', 'धाकड़' और 'ढिशूम' के 'हसीनों का दीवाना' के लिए जाने जाते हैं, वहीं नीति 'तूने मारी एंट्रियां', 'खींच मेरी फोटो', 'गलत बात है' और 'जिया रे' जैसे गानों के लिए पुरस्कृत और नामांकित हो चुकी हैं। 

Tags:    

Similar News