नीरज शेखर का राज्यसभा से इस्तीफा

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने आज समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी;

Update: 2019-07-16 12:22 GMT

नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने आज समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी । 

 नायडु ने सदन की कार्यवाही शुरु होने पर सदन काे सूचित किया कि नीरज शेखर ने उनसे मिलकर इस्तीफा दिया था । उनका इस्तीफा 15 जुलाई से प्रभावी हो गया है ।  नीरज शेखर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और 2020 तक उनका कार्यकाल था । 

उन्होंने कहा कि उन्होंने सदस्य से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध किया था । वह पूर्व प्रधानमंत्त्री दिवंगत चन्द्रशेखर के पुत्र हैं । 

Full View

Tags:    

Similar News