किसानों को वैकल्पिक फसल की कृषि के लिए प्रेरित करने की जरूरत : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के कई हिस्से में सूखे की स्थिति से उत्पन्न समस्या का समाधान पेश करते हुए कहा कि बदलते मौसम में किसानों को वैकल्पिक फसल की खेती करने के लिए प्रेरित किए जाने की जरूरत;
गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कई हिस्से में सूखे की स्थिति से उत्पन्न समस्या का समाधान पेश करते हुये आज कहा कि बदलते मौसम में किसानों को वैकल्पिक फसल की खेती करने के लिए प्रेरित किये जाने की जरूरत है।
श्री कुमार ने यहां गया जिले में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि जिस तरह से पिछले दो वर्षों से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में किसानों को वैकल्पिक फसल की खेती करने के लिये प्रेरित करना होगा। उन्हें समझाना होगा कि सिर्फ धान पर निर्भर न रहकर बदलते मौसम के अनुरूप फसलों की बुआई करें तभी जो नुकसान उन्हें झेलना पड़ रहा है, उसमें कमी आयेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की तरह ही सूखा प्रभावित इलाकों को भी मदद करते रहे हैं और इस बार भी पंचायतों से रिपोर्ट मांगी गयी है ताकि सूखा प्रभावित किसानों को मदद दी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष अपनी क्षमता से आगे बढ़कर मदद कर रही है लेकिन हमें बदलते मौसम को देखते हुये फसल चक्र को भी बदलना पड़ेगा।