देशों को पहचानने की ज़रूरत, जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे: बिपिन रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज किसी देश का नाम लिये बगैर कहा कि ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढावा दे रहे हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-17 11:48 GMT
नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज किसी देश का नाम लिये बगैर कहा कि ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढावा दे रहे हैं।
जनरल रावत ने यहां रायसीना डायलॉग-2018 में कहा 'आतंकवादी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं।
हमें आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की जरूरत है। इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं।'
जनरल रावत ने कहा कि परमाणु और रासायनिक हथियारों का आतंकवादियों के हाथों में जाने का खतरा मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है।