लॉक डाउन से दहशत में आये लोगों में विश्वास पैदा करने की ज़रूरत : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करने के निर्णय को सही बताया लेकिन;

Update: 2020-03-29 17:22 GMT

नयी दिल्ली ।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करने के निर्णय को सही बताया लेकिन कहा कि अचानक लिए गए इस फ़ैसले से कई लोग दहशत में है इसलिए उनमें विश्वास पैदा करने की ज़रूरत है।

 गांधी ने रविवार को  मोदी को लिखे पत्र में कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन के कारण कुछ लोगो मे दहशत और भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। फैक्ट्री, छोटे उद्योग तथा निर्माण क्षेत्र में काम बंद हो गये है जिससे हज़ारो श्रमिक डर के कारण अपने घरों के लिए पैदल सड़कों पर आ गए है।

उन्होंने कहा कि ये दिहाड़ी मजदूर काम नहीं होने से दहशत में है और अपने घरों को भाग रहे है। उनके लिए इस समय रहने की जगह और खाने की व्यवस्था करने की ज़रूरत है। उनमें विश्वास पैदा हो इसके लिए उनके खातों में सीधे पैसे जमा किये जाने चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कोरोना की चुनौती से लड़ने के लिए सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय सभी स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक सुरक्षा के उपाय करने की आवश्यकता है। बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में इस रोग से निपटने के लिए अस्पताल बनाने पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि इस समय शहरों से लोग गांव की तरफ जा रहे है लेकिन इससे गांव में संकट पैदा हो सकता है। गांव में वृद्ध लोगो को उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण यह रोग ज्यादा प्रभावित कर सकता है इसलिए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Full View

Tags:    

Similar News