ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक लाख स्किल्ड युवाओं की जरुरत

ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ने ऑटो एक्सपो - 2023 में कौशल के क्षेत्र में उठाए गए कदमों को किया प्रदर्शित;

Update: 2023-01-18 03:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्समपो 2023 में ऑटोमोटिव स्किल्सज डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) नए टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी स्किल ट्रेनिंग से इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों को रूबरू करवा रही है।

एक्स्पो में स्टॉल का उद्घाटन एएसडीसी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया। इस स्टॉपल के जरिये एएसडीसी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीय के लिए चलाए जा रहे, स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम और नई तकनीकी के साथ किस तरह से स्किल ट्रेनिंग की जरूरत होगी, इस बारे में बता रही है।

उद्घाटन के दौरान एएसडीसी के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि इस स्टॉल का उद्देश्य ऑटोमोटिव उद्योग के लिए स्किलिंग के महत्व को प्रदर्शित करना और युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आकर्षित करना है।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीस को विभिन्न एक्सपो और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचने की आवश्यकता है ताकि इंडस्ट्रीन की नई तकनीक के साथ उद्योग की आवश्यकता के बारे में बताया जा सके।

उन्होंने कहा कि सीएसआर के जरिये स्किलिंग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इंडस्ट्री के अनुभवी व्यक्ति युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे तो उन्हें इसका लाभ मिलने के साथ ही इंडस्ट्री को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लहिरिने कहा कि उद्योग में कुशल युवाओं की अब भी कमी है।

अनुमान के मुताबिक, इस वर्ष ही करीब एक लाख प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता है। जिससे अप्रेंटिसशिप और इंटर्न के जरिये भी पूरा किया जा सकता है। एएसडीसी इस क्षेत्र में लगातार युवाओं को क्वोलिटी ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्रीी की जरूरत को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है।

ईवी सेक्टर के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News