पद्मावत का निर्देशन के लिए साहस की जरूरत : रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि ‘पद्मावत’ जैसी फिल्म का निर्देशन करने के लिये साहस की जरूरत है;

Update: 2018-02-02 01:35 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि ‘पद्मावत’ जैसी फिल्म का निर्देशन करने के लिये साहस की जरूरत है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है। रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की आवश्यकता है।

रणवीर से एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या वह कभी ‘पद्मावत’ जैसी कोई ऐतिहासिक फिल्म लिखेंगे या निर्देशन करेंगे। जिस पर उन्होंने कहा, ‘इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत साहस चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें कुछ वर्ष और लगेंगे, जब तक मैं दिग्गज संजय लीला भंसाली की तरह बहादुर और साहसी न बन जाऊंगा।’

उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी की भी अहम भूमिकायें है। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बहुत खुश हूं। मैंने शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा। खिलजी का किरदार निभाकर कलाकार के रूप में ढ़लने में मदद मिली है।


Full View

Tags:    

Similar News