उ कोरिया के मुद्दे को हल करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत : चीन
चीन ने कहा कि उत्तर कोरिया के मुद्दे को हल करने के लिए सभी पक्षों की ओर से संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 16:45 GMT
बीजिंग। चीन ने कहा कि उत्तर कोरिया के मुद्दे को हल करने के लिए सभी पक्षों की ओर से संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बेहद निराशाजनक करार देने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कल क्षेत्रीय शांति के लिए संयुक्त प्रयास की वकालत की है।
मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया का मिसाइल मुद्दा चीन के कारण नहीं है। श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण का लेकर चीन पर निशाना साधते हुये कहा था कि चीन ने उ.कोरिया को रोकने के लिये कुछ नहीं किया।