गुजरात में बस से करीब एक करोड़ के पुराने रद्द हुए नोट बरामद
गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने आज एक बस से करीब एक करोड़ रूपये के बराबर के 500 और 1000 के पुराने रद्द किये गये नोटों की बड़ी खेप बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 15:56 GMT
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने आज एक बस से करीब एक करोड़ रूपये के बराबर के 500 और 1000 के पुराने रद्द किये गये नोटों की बड़ी खेप बरामद की।
पुलिस ने कहा कि गुप्त जानकारी के आधार मुंबई से आ रही एक लग्जरी बस की यहां नियोल चेकपोस्ट के समीप से तलाशी ली गयी।
सूरत के कतारगाम निवासी यात्री विनोद शाह के पास से एक बैग में रखे नोटबंदी के दौरान रद्द 500 और 1000 के लगभग 99 लाख 97 हजार कीमत के पुराने नोट मिले।
शुरूआती पूछताछ में उसने दावा किया कि उसे किसी ने मुंबई में यह नोट दिये थे जिन्हें सूरत में किसी महेश शाह नाम के व्यक्ति को सौंपना था। पुलिस इस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।