एनडीआरएफ की टीम ने खदान से तीन युवकों के शव निकाले

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की एक खदान में जिंदा दफन तीन युवकों के शव गुरूवार को बाहर निकाल लिए।;

Update: 2019-10-18 16:25 GMT

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बर्दवान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की एक खदान में जिंदा दफन तीन युवकों के शव गुरूवार को बाहर निकाल लिए।

एनडीआरएफ सूत्रों के अनुसार जवानों ने आसनसोल के अल्धिही क्षेत्र में ईसीएल की वीरान पड़ी एक खदान से तीन आदिवासी युवकों -संतोष मरांडी, कालीचरण किसु और विनय मुरमुरू के शव निकाले।
सूत्रों के अनुसार चार युवक रविवार रात खदान से कोयला निकाल रहे थे। इस दौरान खदान धंसने से चारों मलबे में दब गये। एक युवक किसी तरह बाहर निकला और दूसरे दिन पुलिस और स्थानीय लोगों को घटना के बारे में सूचित किया।
एनडीआरएफ ने जवानों को बुधवार को खदान से शव निकालने के काम में लगाया गया और उन्होंने गुरुवार को ये शव बाहर निकाले।

Full View

Tags:    

Similar News