पीएम के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव का मुंहतोड़ जवाब देगा राजग: अनंत कुमार
सरकार ने उसके खिलाफ लाये गये विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसका मुंहतोड़;
नयी दिल्ली। सरकार ने उसके खिलाफ लाये गये विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजग पूरी मजबूती तथा जनादेश के साथ सरकार चला रहा है।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताते हुए उन्हाेंने कहा कि भले ही प्रस्ताव लाना विपक्ष का हक है लेकिन यह इसका उचित समय नहीं है और विपक्ष इसके बहाने कुछ बेवजह के मुद्दे उठाना चाहता है। उन्होंने कहा ,“ एकजुट राजग इस अविश्वास प्रस्ताव का गला घोंट देगा। ”
कुमार ने कहा कि राजग पूरी तरह एकजुट है और सरकार को सौ फीसदी भरोसा है कि वह भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व को राजग से बाहर से भी समर्थन मिलेगा। हालाकि उन्होंने इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुरूवार और शुक्रवार दो दिन के लिए अपने सदस्यों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी किया है।