राजग के शासन में फोन कॉल्स से एनपीए पैदा हुए : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि फोन कॉल्स से गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन काल में पैदा हुआ;

Update: 2018-09-03 23:33 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि फोन कॉल्स से गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन काल में पैदा हुआ, क्योंकि इसने पिछले तीन साल में एमएसएमई सेक्टर में एनपीए 6.4 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी हो गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ही बयान दिया कि एनपीए फोन कॉल्स से (संप्रग के शासन में) एनपीए पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि एनपीए फोन कॉल्स के ही कारण पैदा हुआ।"

रमेश ने कहा, "मैं उनसे (मोदी से) पूछना चाहता हूं कि वह जब प्रधानमंत्री बने थे तो एमएसएमई सेक्टर में एनपीए 6.4 फीसदी था। पिछले तीन साल में 6.4 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी कैसे हो गया। प्रधानमंत्रीजी को कभी कभी सच भी बोलना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News