जेपी नड्डा के घर एनडीए नेताओं की बैठक, बेहतर तालमेल, समन्वय और नियमित अंतराल पर मीटिंग को लेकर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच शीर्ष स्तर पर बेहतर तालमेल, समन्वय और नियमित अंतराल पर बैठक की कवायद शुरू हो गई है;

Update: 2024-08-16 22:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच शीर्ष स्तर पर बेहतर तालमेल, समन्वय और नियमित अंतराल पर बैठक की कवायद शुरू हो गई है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं शुक्रवार को एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं को अपने आवास पर हाई-टी पर आमंत्रित किया।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के आवास पर हुई एनडीए नेताओं की बैठक में सभी दलों के बीच तालमेल और समन्वय को और अधिक बेहतर बनाने पर चर्चा हुई ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर एनडीए नेता एक सुर में ही बोलते नजर आएं।

बैठक में जनता से जुड़े विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी एक सुर में ही बोलने की बात हुई। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि इस प्रकार की बैठक नियमित अंतराल पर होनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, अब हर महीने में कम से कम एक बार इस तरह की बैठक जरूर हुआ करेगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, किरेन रिजिजू एवं एल. मुरुगन और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे।

वहीं, सहयोगी दलों की बात करें तो, बैठक में टीडीपी से राममोहन नायडू एवं पेम्मासानी चंद्रशेखर, जेडीयू से संजय झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) से जीतन राम मांझी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल और आरएलडी से जयंत चौधरी सहित अन्य कई सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News