एनसीआर : बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अधिकारियों को निर्देश
मुख्य सचिव ने इन सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों से ईपीसीए के पत्र में उल्लिखित निर्देशों के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) क्षेत्र की वायु गुणवत्ता कुप्रभावित होने से रोकने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (ईपीसीए) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के अधिकारियाें को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मेरठ और सहारनपुर के मण्डलायुक्तों तथा गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर तथा शामली के जिलाधिकारियों को ईपीसीए द्वारा एनसीआर क्षेत्र की वायु गुणवत्ता कुप्रभावित होने से रोकने के सम्बन्ध में क्षेत्र मेें सुगम यातायात सुनिश्चित करने की भी अपेक्षा की गई थी, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लग सके।
उन्होंने बताया कि ईपीसीए ने पिछले दिनों पत्र लिख यह भी अपेक्षा की थी कि अनावश्यक भारी वाहन ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वेज़ से होकर गुजरें। इसके अलावा, ईपीसीए ने अवैध उद्योगों के खिलाफ सम्बन्धित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। ईपीसीए ने सम्बन्धित एजेंसियों को कूड़ा जलाने की घटनाओं को भी रोकने की अपेक्षा अपने पत्र के माध्यम से की थी। इस सम्बन्ध में ईसीपीए ने सभी एजेंसियों को धरातल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने इन सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों से ईपीसीए के पत्र में उल्लिखित निर्देशों के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में नियमित सूचना सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ को भेजने के भी निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के पार पहुंच गया ,जिससे मानव एवं वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है ।