महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर राकांपा ने दर्ज की जीत 

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मधुकर कुकडे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हेमंत पटोले को 20,583 मतों से हरा दिया;

Update: 2018-05-31 17:30 GMT

नागपुर। महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मधुकर कुकडे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हेमंत पटोले को 20,583 मतों से हरा दिया।

भाजपा के नाना पटोले के पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया।  गोंदिया-भंडारा सीट पर भाजपा और राकांपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

सोमवार को पालघर सीट पर हुए मतदान में 1.73 करोड़ मतदाताओं में से 53.22 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि भंडारा-गोंदिया में कुल 1.76 करोड़ मतदाताओं में से 53.15 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद बुधवार को भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का कराया था। 

Full View

Tags:    

Similar News