सतारा लोकसभा उपचुनाव में राकांपा को बढ़त
महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती दौर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के श्रीनिवास पाटिल बढ़त बनाए हुए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 10:54 GMT
मुंबई । महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती दौर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के श्रीनिवास पाटिल बढ़त बनाए हुए हैं।
सतारा सीट से भाजपा के उदयनराजे भोंसले, राकांपा के श्रीनिवास पाटिल, वंचित बहुजन अगादी के चंद्रकांत, हिंदुस्तान जनता पार्टी के वेंकटेश्वर महा स्वामीजी के अलावा तीन निर्दलीय अलंकृत अभिजीत बिचुकले, शिवाजी नारायण भोंसले, ऐडवोकेट शिवाजीराव जाधव चुनाव मैदान में हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोंसले ने सतारा से पिछले लोकसभा चुनाव में राकांपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था लेकिन तीन महीने पूर्व वह भाजपा में शामिल हो गये थे।