जम्मू कश्मीर के राकांपा नेता का पार्टी से इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-काश्मीर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रणधीर सिंह ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2019-09-27 00:59 GMT

जम्मू। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-काश्मीर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रणधीर सिंह ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री सिंह ने एक बयान में बताया कि उन्होंने पार्टी की कार्यसमिति से भी इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व मंत्री श्री सिंह 1962 में विधायक चुने गए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री जी एस सादिक की सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला था। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री गुलाम मोहम्मद बख्शी और सैयद मीर कासिम के समय चीफ व्हीप रहे थे।
विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने 1975 में इंदिरा- शेख समझौते के तहत इस्तीफा दे दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News