एनसीएलटी ने की साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज, टाटा संस के पक्ष में फैसला
राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को टाटा संस के बोर्ड निदेशकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने के 24 अक्टूबर 2016 के फैसले को बरकरार रखा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-09 12:22 GMT
मुंबई। राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने आज टाटा संस के बोर्ड निदेशकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने के 24 अक्टूबर 2016 के फैसले को बरकरार रखा है।
एनसीएलटी ने अपने फैसले में कहा कि टाटा संस का निदेशक मंडल कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने में सक्षम है और बोर्ड सदस्य से हटाए गए मिस्त्री अपना भरोसा खो चुके हैं।
एनसीएलटी ने यह फैसला मिस्त्री की याचिका पर दिया है। मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था जिसके बाद भारतीय कॉरपोरेट जगत में भूचाल आ गया था।
इसके बाद मिस्त्री को टाटा समूह की छह कंपनियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।