सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकीकरण के लिए एनसीसी कैंप का हुआ शुभारंभ

यूपी 31वीं बालिका बटालियन द्वारा आयोजित कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ मंगलवार को मंगलमय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में हुआ;

Update: 2018-04-11 16:38 GMT

ग्रेटर नोएडा। यूपी 31वीं बालिका बटालियन द्वारा आयोजित कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ मंगलवार को मंगलमय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन अनुज मंगल, एनसीसी प्रशिक्षिक ब्रिगेडियर एसपी. सिन्हा, कर्नल श्रोत सिंह, प्रो. हरीश भाटिया व डायरेक्टर डॉ. तुषार कान्ति ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डायरेक्टर डॉ. तुषार कान्ति ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसपी. सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

कैंप के कमांडिंग आफिसर ब्रिगेडियर एसपी. सिन्हा ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य लोगों में सद्भावना, राष्टï्रीय एकीकरण को प्रोत्साहित करना है। साथ ही साथ एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आदि भी इस शिविर का उद्देश्य है।

कर्नल श्रोत सिंह ने बालिका कैडेटों को बताया कि आपातकाल में खुद को स्थिर रखते हुए अपने आस-पास के जन मानस को सुरक्षित कैसे रखा जाए तथा युद्ध के में लड़ाई कैसे होती है, दूरी कैसे मापी जाती है, दुश्मन को निशाना कैसे लगाया जाता है इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। कैंप में काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया। बालिका कैडेटों ने गार्ड ऑफ आनर कैसे किया जाता है सीखा तथा इसका रिहर्सल  भी किया। 

इस मौके पर यूपी 31वीं बालिका बटालियन के पीआई स्टाफ कैडेटो पर निगाह बानी रखे रहे तथा दिशा-निर्देश देते रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित गुप्ता व डॉ. सीमा पुंडीर ने किया। 

Tags:    

Similar News