नक्सलियों ने सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को उड़ाया

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कांकेर दौरे के कुछ घण्टे पहले नक्सलियों ने यहां स्थित सांसद विक्रम उसेंण्डी के फार्म हाउस को बारूदी सुरंग से विस्फोट कर उड़ा दिया।;

Update: 2018-05-23 12:53 GMT

कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कांकेर दौरे के कुछ घण्टे पहले नक्सलियों ने यहां स्थित सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को बारूदी सुरंग से विस्फोट कर उड़ा दिया।

कांकेर पुलिस अधिक्षक के एल धु्रव ने बताया कि अंतागढ़ थाना क्षेत्र के बरेबेड़ा स्थित फार्म हाउस में कल रात सशस्त्र नक्सली घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की और फार्म हाउस को विस्र्फोट कर उड़ा दिया। 

कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बड़गांव इलाके में पर्चा फेंक कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को धमकी दी थी । मुख्यमंत्री डा सिंह आज विकास यात्रा के तहत कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकेे अंतागढ़ के दौरे पर ही रहेंगे।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। वहीं छोटे बेढीया थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो के बारूदी सुरंग पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दी। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग बिछाया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News