झारखंड में नक्सलियों ने 13 वाहनों में आग लगाई
झारखंड के पश्चिम सिंघभूम जिले में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य में शामिल 13 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-10 04:38 GMT
रांची। झारखंड के पश्चिम सिंघभूम जिले में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य में शामिल १३ वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने पार्लिपोज गांव में एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के शिविर कार्यालय पर हमला किया और वाहनों में आग लगाने से पहले हवाई फायरिंग की। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे का कारण उगाही से इनकार हो सकता है।
कंपनी गोइलकेरा से मनोहरपुर के बीच ३८ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कर रही है।