नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर की हत्या की
बिहार में उग्रवाद प्रभावित लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने पुलिस मुखिबिरी को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 18:19 GMT
लखीसराय। बिहार में उग्रवाद प्रभावित लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने पुलिस मुखिबिरी को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि शिवडीह गांव निवासी सन्नी राम (24) कल रात अपने घर से कही जा रहा था तभी रामसलीगंज गांव के निकट माओवादियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।
उन्होंने बताया कि आज तड़के ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी ।
श्री ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है ।
मृतक पुलिस का मुखबिर था और संभवत: इसी से नाराज नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।