छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने तीन वाहन जलाए

 छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में नक्सलियों ने तीन वाहन जला दिए;

Update: 2018-08-09 13:17 GMT

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में नक्सलियों ने तीन वाहन जला दिए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धुरली और गमावाड़ा के बीच में बैलाडीला के निकट कल शाम नक्सलियों ने दो यात्री बसों के अलावा एक ट्रक को फूंक दिया। नक्सलियों ने यह कार्रवाई हाल ही में हुई मुठभेडों के विरोध में की है। बैलाडिला से बसें जगदलपुर की ओर निकली थीं।

इसी दौरान नक्सलियों ने इन्हें रास्ते में रोक लिया। बसों को रोकने के बाद सभी यात्रियों को बसों से उतारा और बसों की तलाशी लेते हुए यात्रियों से पूछताछ की। इसके बाद दोनों बसों को मौके पर ही जला दिया गया। 

इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक को नक्सलियों ने रुकवाया और इसे भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने कुछ बैनर पोस्टर भी छोडे हैं।  इस रूट पर पहली बार नक्सलियों ने निजी बसों को निशाना बनाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News