छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर नक्सलियों का हमला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों द्वारा एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-04-09 18:58 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों द्वारा एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में नक्सलियों ने एक बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला किया है। दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर माओवादियों ने आईईडी हमला किया है। इस हमले में सुरक्षाबलों के पांच जवान शहीद हुए हैं। वहीं इस हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई है। दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा क्षेत्र का इलाका है और यहां पर आगामी 11 अप्रैल को वोटिंग कराई जानी है।
नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत ।
काफिले की एक गाड़ी को धमाके से उड़ाया ।
नक्सली हमले के बाद एयर इंडिया की भोपाल-रायपुर फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है ।