छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अगवा ग्रामीणों को छोड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा लगभग 10 दिन पहले अगवा किए आधा दर्जन ग्रामीण अपने गांव लौट आए;

Update: 2019-08-20 13:25 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा लगभग 10 दिन पहले अगवा किए आधा दर्जन ग्रामीण अपने गांव लौट आए हैं।

नक्सलियों ने 11 अगस्त को किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल से एक युवती और पांच ग्रामीणों को अगवा कर लिया था। वे सभी कल शाम गांव लौट आए। आरोप है कि अपहरण के दौरान ग्रामीणों के साथ नक्सलियों ने मारपीट की। हालांकि ग्रामीणों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। 

कहा जा रहा है कि 11 अगस्त की रात नक्सलियों के एक समूह ने इन सभी को अगवा कर लिया, लेकिन गुमियापाल के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। 

पिछले दिनों गुमियापाल गांव के पास मुठभेड़ में एक नक्सली नेता विनोद की बेटी मंगली और एक अन्य नक्सली मारे गए थे। दोनों पांच-पांच लाख रुपये के इनामी थे। इसके बाद से ही गुमियापाल के ग्रामीण नक्सलियों के निशाने पर हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्राम गुमियापाल से अपहृत ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा छोड़ दिए जाने की खबर आ रही है। गांव से कोई पुष्ट खबर पुलिस को नहीं दी गई है। यदि कोई जख्मी होगा तो पुलिस उसका ईलाज करवाने को तैयार है। 

Full View

Tags:    

Similar News