सिमडेगा से नक्सली जोनल कमांडर समेत 2 गिरफ्तार
झारखंड के सिमडेगा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के जोनल कमाण्डर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया;
सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के जोनल कमाण्डर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का जोनल कमांडर सचित सिंह अपने साथियो के साथ जलडेगा थाना क्षेत्र स्थित लेढी वृंदाटोली परबा जंगल में छुपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलडेगा और कोलेबिरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया।
श्री कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। हर तरफ से घिर जाने के बाद जोनल कमांडर सचित अपने एक साथी जोन सुरीन के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से इंसास रायफल बरामद किया है। नक्सली कमांडर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या,रंगदारी,लेवी, आर्म्स एक्ट के 31 मामले दर्ज हैं।