गया में नक्सली कपिल यादव गिरफ्तार

बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के भुसभुसिया गांव से पुलिस ने आज एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2019-10-12 13:54 GMT

गया । बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के भुसभुसिया गांव से पुलिस ने आज एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली कपिल यादव भुसभुसिया गांव स्थित अपने घर आया हुआ है। इसी आधार पर स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में लंबे समय से तलाश थी।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News