पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों ने कुटरू के पास आईईडी ब्लास्ट से जवानों से भरी बस को उड़ाया जिसमें 2 जवान शहीद और 5 जवान घायल हो गए। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-09 17:00 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों ने कुटरू के पास आईईडी ब्लास्ट से जवानों से भरी बस को उड़ाया जिसमें 2 जवान शहीद और 5 जवान घायल हो गए।
डीआरजी के जवान गश्त कर लौट रहे थे तभी तुमनार और कुवेनार के बीच नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस हमले की पुष्टि डीआईजी पी सुंदरराज ने की।
छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा माओवादी संवेदनशील जिला बीजापुर है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आपको बता दे कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी सबसे पहले बीजापुर के जांगला गांव से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे।लेकिन उनके आने से पहले नक्सलियों ने बड़ा ब्लास्ट किया ।