विकास के कारण नक्सली हिंसा में कमी आई
विदेश राज्यमंत्री एम.जे.अकबर ने शनिवार को यहां कहा कि देश के दूरवर्ती इलाकों में कल्याणकारी योजनाओं के पहुंचने से नक्सली हिंसा में कमी आई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-26 00:23 GMT
पणजी। विदेश राज्यमंत्री एम.जे.अकबर ने शनिवार को यहां कहा कि देश के दूरवर्ती इलाकों में कल्याणकारी योजनाओं के पहुंचने से नक्सली हिंसा में कमी आई है।
अकबर ने कहा कि यदि देश में रोजगार पैदा नहीं हुआ होता, तो लोग सड़कों पर उतर आए होते।
अकबर ने पणजी से 15 किलोमीटर दूर मापुसा कस्बे में एक शैक्षिक संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "हमारे सामने खड़ी उन कुछ सर्वाधिक महत्वपूर्ण समस्याओं पर मुद्रा योजना का प्रभाव देखिए। सच्चाई यह है कि उन नक्सली हिंसा वाले इलकों में विकास पहुंचने से नक्सली हिंसा में कमी आई है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर में गरीबों की मदद पहली प्राथमिकता में है।