नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे बायोपिक 'ठाकरे' में बाल ठाकरे की भूमिका
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी बायोपिक 'ठाकरे' में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की भूमिका निभाते दिखाई देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 13:06 GMT
मुंबई। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी बायोपिक 'ठाकरे' में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार शाम यहां लांच कार्यक्रम में शिरकत की।
नवाजुद्दीन ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वे मॉरीशस में शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बेहतरीन दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसे दुनिया का कोई भी कलाकार निभाना पसंद करेगा। मुझे यकीन है कि बाल साहेब इस फिल्म के लिए मुझे प्रेरित करेंगे और मुझे आशीष देंगे।"