नवाज ने प्रधानमंत्री आवास खाली किया, परिवार सहित मरी रवाना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास खाली कर दिया है और अपने परिवार सहित मरी के लिये रवाना हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 11:39 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास खाली कर दिया है और अपने परिवार सहित मरी के लिये रवाना हो गये।
सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों रुपये के बहुचर्चित पनामा गेट मामले में संयुक्त जांच समिति (जेआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर 28 जुलाई को शरीफ को अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। शरीफ ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास खाली कर दिया।