'नवाज शरीफ ने कानून बनाकर धन सौदे को आसान कर दिया था'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहयोगी शहजाद अकबर ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ परिवार ने 1990 के दशक में ऐसे कानून बनवाए, जिससे धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) करना आसान हो गया;

Update: 2019-08-03 22:14 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहयोगी शहजाद अकबर ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ परिवार ने 1990 के दशक में ऐसे कानून बनवाए, जिससे धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) करना आसान हो गया। यह जानकारी जियो न्यूज ने दी। अकबर ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करने के दौरान शरीफ परिवार के बारे में अप्रत्यक्ष संदर्भ में कहा था कि शरीफ सरकार ने ऐसे कानून बनाए जो बिना किसी सवाल के नकदी की आमद को आसान बनाते हैं।

जियो न्यूज के अनुसार, अकबर ने कहा कि शरीफ परिवार के लिए तब तक सबकुछ ठीक चल रहा था, जब तक कि उनका नाम 2016 में पनामा घोटाले में नहीं आया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने दावा किया कि "सलमान शहबाज की 90 प्रतिशत संपत्ति टीटी (टेलीग्राफिक ट्रांसफर) पर आधारित है।"

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खाते में टेलीग्राफिक ट्रांसफर के जरिए 1.7 करोड़ रुपये के फंड भी ट्रांसफर किए गए।

उन्होंने कहा कि मरियम नवाज के एक अकाउंट में टेलीग्राफिक ट्रांसफर के जरिए करीब 1.07 करोड़ रुपये डाला गया और इसे प्रत्यक्ष निवेश के तौर पर दर्शाया गया। 

संवाददाता सम्मलेन के दौरान अकबर ने शरीफ परविार द्वारा किए गए कथित वित्तीय लेनदेन संबंधी दस्तावेज भी पेश किए। 

Full View

Tags:    

Similar News