नवापारा-राजिम : परसदा में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया
समीपस्थ ग्राम परसदा में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हर्ष व् उमंग के साथ मनाया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-08-16 15:51 GMT
नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम परसदा में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हर्ष व् उमंग के साथ मनाया गया।
सुबह से ही बहने अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। तत्पश्चात भैया अपनी बहन का रक्षा करने का वचन देते हुए आशीर्वाद एवं कुछ उपहार दिये।
इस अवसर पर पूरन लाल साहू व्याख्याता ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार और दुलार का प्रतीक है।
रक्षाबन्धन का धागा हमेशा पवित्रता की याद दिलाता है। इसलिये यह पर्व भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार है।