नौसेना कर्मियों के वाहन पर आतंकी हमला, 2 की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने नौसेना कर्मियों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-20 11:44 GMT
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने नौसेना कर्मियों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 'डॉन' के अनुसार, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार चार आतंकवादियों ने ग्वादर जिले के जिवानी शहर में वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
एक नौसेना कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने सोमवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्ला जहरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "हम आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेंगे।" फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।