नवरात्र शुरू होते ही चढ़ गया बाजार का भाव

चैत्र का नवरात्र शुरू होते ही बाजार में भाव आसमान चढ़ गए हैं;

Update: 2018-03-18 13:38 GMT

नोएडा। चैत्र का नवरात्र शुरू होते ही बाजार में भाव आसमान चढ़ गए हैं। फल, फूल, मेवा सहित पूजा की सामग्री भी महंगी हो गई है। इसके बावजूद भी बाजारों में रौनक देखी गई, लोगों ने भी खूब खरीदारी की। 

फल व्यापारी ने बताया कि फलों में दो दिन पहले तक मंदी थी, जो फल 40-50 रुपए किलो या दर्जन बिक रहा था। वह अब 60 रुपए के पार हो गया है। जबकि पूजा व व्रत की सामग्री बेचने वाले लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि वैसे तो पूजा की सामग्री बिकना प्रतिदिन का विषय है।

ऐसे में इसमें कुछ खास महंगाई नहीं हुई है, लेकिन थोड़े दाम व्रत के सामान पर अवश्य बढ़े हैं। ब्रांडेड कुंट्टू का आटा और सिघाड़े का आटा बिक रहा है। ऐसे में इसमें प्रति किलो अब 10 से 20 रुपए की बढ़ोत्तरी देखी जा रही ही है।

रेस्ट्रां में व्रत थाली की व्यवस्था शुरू 

नोएडा के प्रत्येक रेस्ट्रां में लोगों को आकर्षित करने के लिए व्रत थाली की रेट लिस्ट लगा दी गई है। प्रत्येक रेस्ट्रां ने अपनी क्वालिटी के हिसाब से 100 रुपए से 500 रुपए तक की व्रत थाली की कीमत को निर्धारित कर दिया है।

मंदिरों में बढ़ी सजावट

नवरात्रों को लेकर मंदिरों की सजावट की गई। सुबह पांच बजे मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। माता के श्रृंगार के साथ भव्य पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद श्रद्घालुओं को जाने दिया जाएगा। सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए यहा रेलिंग लगा दी गई है।

यहा सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा लाल मंदिर, सेक्टर-21 के मंदिर, कलेरिया बाबा मंदिर, वोडा महादेव मंदिर, पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना के विशेष इंतजाम किए गए है।

Full View

Tags:    

Similar News